Posts

Showing posts from January, 2020

नव वर्ष मनाया जायेगा।

Image
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी द्वारा अंग्रेजी नववर्ष पर रचित एक प्रेरणादायक कविता ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं, है अपना ये त्यौहार नहीं। है अपनी ये तो रीत नहीं, है अपना ये व्यवहार नहीं। धरा ठिठुरती है सर्दी से, आकाश में कोहरा गहरा है। बाग़ बाज़ारों की सरहद पर, सर्द हवा का पहरा है। सूना है प्रकृति का आँगन, कुछ रंग नहीं , उमंग नहीं। हर कोई है घर में दुबका हुआ, नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं। चंद मास अभी इंतज़ार करो, निज मन में तनिक विचार करो। नये साल नया कुछ हो तो सही, क्यों नक़ल में सारी अक्ल बही। उल्लास मंद है जन -मन का, आयी है अभी बहार नहीं। ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं, है अपना ये त्यौहार नहीं। ये धुंध कुहासा छंटने दो, रातों का राज्य सिमटने दो। प्रकृति का रूप निखरने दो, फागुन का रंग बिखरने दो। प्रकृति दुल्हन का रूप धार, जब स्नेह – सुधा बरसायेगी। शस्य – श्यामला धरती माता, घर -घर खुशहाली लायेगी। तब चैत्र शुक्ल की प्रथम तिथि, नव वर्ष मनाया जायेगा। आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर, जय गान सुनाया जायेगा। ...