उपलक्ष्य : शिक्षक दिवस का।

शिक्षक दिवस




शिष्य की शिष्यता से तलबगार हैं,
शत्रुवत मान कर, करते तकरार हैं।
आप गुरु द्रोण जैसे बनें तो सही,
हम अंगूठा कटाने को तैयार हैं।।



सबसे पहले हमारी प्रथम शिक्षिका माँ को नमन।

फिर हमारे सबसे मजबूत शिक्षक पिता को नमन।

फिर हमारे स्कूल के उन सभी शिक्षकों को नमन।जिन्होने हमे दुनिया मे रहने लायक बनाया।



हमारे जाने अनजाने उन परम् मित्रों को भी नमन।
जिन्होने कठिनतम् सवालों को यूँ ही पीठ थपथपा कर समझा दिया।



जिनकी वजह से हम आज यहाँ कुछ लिखने के काबिल हुए, उनको भी नमन।

अंत में उन सभी लोगों को नमन जिनसे आज तक हमने कुछ न कुछ सीखा है।


शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
❤️


Comments

Read More

मैं हवा हूँ, कहाँ वतन मेरा...

सामा चकेवा :: मिथिलांचल

घायल सैनिक का पत्र - अपने परिवार के नाम...( कारगिल युद्ध )

आलसी आदमी

जोश में होश खो जाना, जवानी की पहचान है...

आरम्भ है प्रचंड बोले मस्तकों की झुंड आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो,...

लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ.....

Rashmirathi - Ramdhari singh 'dinkar'... statements of Karna....

क्या तुझपे नज़्म लिखूँ

होठों पर गंगा हो, हाथो में तिरंगा हो....