लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ.....

लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ.....


                      





लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ...

तुमने भी  शायद यही सोच लिया...
                     




                            



किसी पे हुस्न का गुरूर, जवानी का नशा....
किसी के दिल में मुहब्बत की , रवानी का नशा...
किसी को देख के साँसों से, उभरता है नशा....
बिना पिए भी कभी हद से, गुजरता है नशा.





नशे में कौन नहीं है मुझे बताओ जरा...
किसी है होश मेरे सामने तो लाओ जरा...
नशा है सब पे मगर रंग नशे का है जुदा...


खिली -खिली  हुई सुबह पे है शबनम का नशा...
हवा पे खुशबू का बादल पे है रिमझिम  का नशा...




  


कहीं शुरूर है खुशियों का , कहीं  गम का नशा...
नशा शराब में होता तो, नाचती बोतल....
मयकदे झूमते पैमानों, में होती हल-चल....



नशे में कौन नहीं है मुझे बताओ जरा...
किसी है होश मेरे सामने तो लाओ जरा...

लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ...
तुमने भी शायद यही सोच लिया...

थोड़ी आँखों से पिला दे रे सजनी दीवानी...
तुझे साँसों में बसा लूँगा सजनी दीवानी...
तुझे नौलखा माँगा दूंगा सजनी दीवानी....




लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ.....




Comments

Read More

मैं हवा हूँ, कहाँ वतन मेरा...

सामा चकेवा :: मिथिलांचल

घायल सैनिक का पत्र - अपने परिवार के नाम...( कारगिल युद्ध )

आलसी आदमी

जोश में होश खो जाना, जवानी की पहचान है...

आरम्भ है प्रचंड बोले मस्तकों की झुंड आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो,...

Rashmirathi - Ramdhari singh 'dinkar'... statements of Karna....

क्या तुझपे नज़्म लिखूँ

होठों पर गंगा हो, हाथो में तिरंगा हो....