नए जमाने की बारिश





कल हम भी बारिश मे छपाक
लगाया करते थे...
आज इसी बारिश मे कीटाणु
देखना सीख गये !




कल तक संकेत हुआ करते थे
बारिश के बुलबुले...
आज बुलबुले तो क्या;
बारिश देखने को आंख तरस गए...!!!




कल बेफिक्र थे कि...
माँ क्या कहेगी ,
आज बारिश से मोबाइल बचाना
सीख गये !!




कल तक बारिश में..
मोर भी खुशी से नाचते थे;
आज तो मेंढक की
टर्र-टर्र भी कान खराब करते हैं.. !!!



कल दुआ करते थे कि बरसे
बेहिसाब तो छुट्टी हो जाए..
अब डरते हैं कि रुके ये बारिश
कही ड्यूटी न छूट जाये !!!






कल तक याद था कि...
बारिश में घूम-घूम कर कीचड़ लगाना है।
आज सोचने लगे हैं कि...
अल्फा जी का सच में टीचर वाला जमाना है!!!





बादल लगी...
बारिश आयी...
किसान हल उठाए
खेत पर की चढ़ाई..!!!

कल तक बारिश के बाद
इन्द्रधनुष भी याद था...
आज तो बस
आंखे आसमानों में टिकी हुई हैं।


किसने कहा कि...
नहीं आती वो बचपन वाली बारिश...
हम ख़ुद अब
काग़ज़ की नाव बनाना भूल गए !!!



।। बारिश तो अब भी बारिश है।।
।। हम अपना ज़माना भूल गये।।


इसलिए कहते हैं
खूब पेड़ लगाइए
और 
बारिश का आनंद लीजिए।।


Thank You
Alpha's SHOWSTYLE
https://www.youtube.com/user/bharatalpha
🚩🙏❤️🙏🚩

Comments

Read More

मैं हवा हूँ, कहाँ वतन मेरा...

सामा चकेवा :: मिथिलांचल

आरम्भ है प्रचंड बोले मस्तकों की झुंड आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो,...

घायल सैनिक का पत्र - अपने परिवार के नाम...( कारगिल युद्ध )

आलसी आदमी

जोश में होश खो जाना, जवानी की पहचान है...

क्या तुझपे नज़्म लिखूँ

लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ.....

Rashmirathi - Ramdhari singh 'dinkar'... statements of Karna....

होठों पर गंगा हो, हाथो में तिरंगा हो....