इसमे होती नहीं शर्तें.. ये तो नाम है खुद एक शर्त में बांध जाने का....

दोस्ती नाम है सुख-दुःख के अफसाने का...
ये राज़ है सदा मुस्कुराने का...
ये पल-दो-पल की रिश्तेदारी नहीं..
ये तो फ़र्ज़ है उम्र भर निभाने का...
जिंदगी में आकर कभी वापस न जाने का...
न जाने क्यूँ एक अजीब सी डोर में बांध जाने का...
इसमे होती नहीं शर्तें..
ये तो नाम है खुद एक शर्त में बांध जाने का....






दोस्ती उस रिश्ते का नाम है जो, जो किसी न किसी रूप में हर relation  में मौजूद है.
इसकी महक से हर रिश्ता खुद-ब-खुद मजबूत बनता है...
दोस्ती एक एहसास है छुअन है, विश्वाश है..

_____________________________________BHARAT ALPHA

  





Comments

Read More

मैं हवा हूँ, कहाँ वतन मेरा...

सामा चकेवा :: मिथिलांचल

घायल सैनिक का पत्र - अपने परिवार के नाम...( कारगिल युद्ध )

आलसी आदमी

आरम्भ है प्रचंड बोले मस्तकों की झुंड आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो,...

जोश में होश खो जाना, जवानी की पहचान है...

लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ.....

Rashmirathi - Ramdhari singh 'dinkar'... statements of Karna....

क्या तुझपे नज़्म लिखूँ

होठों पर गंगा हो, हाथो में तिरंगा हो....