इसमे होती नहीं शर्तें.. ये तो नाम है खुद एक शर्त में बांध जाने का....
दोस्ती नाम है सुख-दुःख के अफसाने का...
ये राज़ है सदा मुस्कुराने का...
ये पल-दो-पल की रिश्तेदारी नहीं..
ये तो फ़र्ज़ है उम्र भर निभाने का...
जिंदगी में आकर कभी वापस न जाने का...
न जाने क्यूँ एक अजीब सी डोर में बांध जाने का...
इसमे होती नहीं शर्तें..
ये तो नाम है खुद एक शर्त में बांध जाने का....
दोस्ती उस रिश्ते का नाम है जो, जो किसी न किसी रूप में हर relation में मौजूद है.
इसकी महक से हर रिश्ता खुद-ब-खुद मजबूत बनता है...
दोस्ती एक एहसास है छुअन है, विश्वाश है..
_____________________________________BHARAT ALPHA
ये राज़ है सदा मुस्कुराने का...
ये पल-दो-पल की रिश्तेदारी नहीं..
ये तो फ़र्ज़ है उम्र भर निभाने का...
जिंदगी में आकर कभी वापस न जाने का...
न जाने क्यूँ एक अजीब सी डोर में बांध जाने का...
इसमे होती नहीं शर्तें..
ये तो नाम है खुद एक शर्त में बांध जाने का....
दोस्ती उस रिश्ते का नाम है जो, जो किसी न किसी रूप में हर relation में मौजूद है.
इसकी महक से हर रिश्ता खुद-ब-खुद मजबूत बनता है...
दोस्ती एक एहसास है छुअन है, विश्वाश है..
_____________________________________BHARAT ALPHA
Comments
Post a Comment
Hello! Welcome to Alpha's SHOWSTYLE. Give your feedback about this content...