हम दोनों ही होंगे...
अन्त में हम दोनों ही होंगे... भले ही झगड़ें, गुस्सा करें, एक दूसरे पर टूट पड़ें, एक दूसरे पर दादागिरी करने के लिए, अन्त में हम दोनों ही होंगे... जो कहना है वह कह लें, जो करना है वह कर लें, एक दूसरे के चश्मे और लाठी ढूंढने में, अन्त में हम दोनों ही होंगे... कभी इशारों में, तो कभी उंगली दिखा कर, कभी खामोशी से तो कभी आवाज़ दे कर, एक दूसरे की अनकही लफ़्ज़ों को समझने के लिए, अन्त में हम दोनों ही होंगे... मैं रूठूँ तो तुम मना लेना, तुम रूठो तो मैं मना लूँगा, एक दूसरे को प्यार के सूत्र में बाँधने के लिए, अन्त में हम दोनों ही होंगे... आँखें जब धुँधली होंगी, यादाश्त जब कमजोर होगी, तब, एक दूसरे को एक दूसरे में ढूँढने के लिए, अन्त में हम दोनों ही होंगे... घुटने जब दुखने लगेंगे, कमर भी झुकना बन्द करेगी, तब एक दूसरे के पाँव के नाखून काटने के लिए, अन्त में हम दोनों ही होंगे... मेरी हेल्थ रिपोर्ट एकदम नॉर्मल है, आई एम् ऑलराइट, ऐसा कह कर एक दूसरे को बहकाने के लिए, अन्त में हम दोनों ही होंगे... साथ जब छूट जायेगा, घड़ी ...