हम दोनों ही होंगे...

 अन्त में हम दोनों ही होंगे...

 

भले ही झगड़ें, गुस्सा करें,

एक दूसरे पर टूट पड़ें,

एक दूसरे पर दादागिरी करने के लिए,

अन्त में हम दोनों ही होंगे...  

 

 

जो कहना है वह कह लें,

जो करना है वह कर लें,

एक दूसरे के चश्मे और लाठी ढूंढने में,

अन्त में हम दोनों ही होंगे... 



कभी इशारों में, तो कभी उंगली दिखा कर,

कभी खामोशी से तो कभी आवाज़ दे कर,

एक दूसरे की अनकही लफ़्ज़ों को समझने के लिए,

अन्त में हम दोनों ही होंगे...

 

 


मैं रूठूँ तो तुम मना लेना,

तुम रूठो तो मैं मना लूँगा,

एक दूसरे को प्यार के सूत्र में बाँधने  के लिए,

अन्त में हम दोनों ही होंगे...


 

आँखें जब धुँधली होंगी,

यादाश्त जब कमजोर होगी,

तब, एक दूसरे को एक दूसरे में ढूँढने के लिए,

अन्त में हम दोनों ही होंगे...



घुटने जब दुखने लगेंगे,

कमर भी झुकना बन्द करेगी,

तब एक दूसरे के पाँव के नाखून काटने के लिए,

अन्त में हम दोनों ही होंगे...


 

मेरी हेल्थ रिपोर्ट एकदम नॉर्मल है,

आई एम् ऑलराइट,

ऐसा कह कर एक दूसरे को बहकाने के लिए,

अन्त में हम दोनों ही होंगे...




साथ जब छूट जायेगा,

घड़ी जब विदाई की आएगी,

तब एक दूसरे को माफ़ करने के लिए,

अन्त में हम दोनों ही होंगे... 

 

 

यदि ये भावनात्मक कविता पढ़ कर,

उनकी भी आँखें नम हो गईं,

और आपकी भी,

तो, एक दूसरे के आँसू  पोछने के लिए भी...

अन्त में हम दोनों ही होंगे...


कृपया, अपनी प्रतिक्रिया/सुझाव नीचे comment box में अवश्य दें।

Comments

  1. Thank you sir, you have been sending such types of articles for our mental refreshment. Really it is a good attitude, for this many many thank you.

    ReplyDelete
  2. Sir, while I was going through your post , the tears rolled down my face and cleaned up my heart and soul. U have given Universal Fact through the lines. Really sir, after wandering in the world we have to reach at the same point where we started our journey. The relationship of wife and husband is so strong that it is maintained JANM JANMANTAR. We are the मोक्षदायिनी for each other or fulfilment to each other.
    The most heart touching section is Mobile Repairing where the old parents didn't get the call of their children and report of mobile is OK.
    At last....
    SAATH JAB CHHOT JAYEGA
    GHARI JAB VIDAI KI AAYEGI
    TAB EK DUSRE KO MAAF KARNE KE LIYE
    ANT ME HUM DONO HI HONGE....
    Sanjeev Kumar
    DAV Public School
    Jhanjharpur, Madhubani

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you sir.
      It is good to see you here and at the core of hears of feelings.

      Delete

Post a Comment

Hello! Welcome to Alpha's SHOWSTYLE. Give your feedback about this content...

Read More

मैं हवा हूँ, कहाँ वतन मेरा...

सामा चकेवा :: मिथिलांचल

घायल सैनिक का पत्र - अपने परिवार के नाम...( कारगिल युद्ध )

जोश में होश खो जाना, जवानी की पहचान है...

आलसी आदमी

लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ.....

Rashmirathi - Ramdhari singh 'dinkar'... statements of Karna....

आरम्भ है प्रचंड बोले मस्तकों की झुंड आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो,...

होठों पर गंगा हो, हाथो में तिरंगा हो....

समझ लेना कि होली है...