आत्मनिर्भर नियंत्रण

 🙏 शिक्षा 🙏


एक पति ने अपने गुस्सैल पत्नी से तंग आकर उसे कीलों से भरा एक थैला देते हुए कहा , "तुम्हें जितनी बार क्रोध आए तुम थैले से एक कील निकाल कर बाड़े में ठोंक देना !"


🎯 पत्नी को अगले दिन 40 बार क्रोध आया उसने एक एक कर के 40 कील बाड़े की दीवार पर ठोंक दी। यह प्रक्रिया वह लगातार करती रही।


🤦🏻‍♂ कील ठोकते हुए वह परेशान हो गई और धीरे धीरे उसकी समझ में आने लगा कि कील ठोंकने की व्यर्थ मेहनत करने से अच्छा तो अपने क्रोध पर नियंत्रण करना है, और क्रमशः कील ठोंकने की उसकी संख्या कम होती गई।

[पढ़िए और आनंद लीजिए।

मेरी इस छोटी सी कोशिश के लिए "Pay Now" बटन पर क्लिक कर के कम से कम 10 रुपए (INR) की धन राशि से आप सहयोग भी कर सकते हैं। धन्यवाद्! 🙏🙏]


🙋🏻‍♂ एक दिन ऐसा भी आया कि पत्नी ने दिन में एक भी कील नहीं ठोंकी।



🤷🏻‍♂ उसने खुशी खुशी यह बात अपने पति को बताई। वे बहुत प्रसन्न हुए और कहा, "जिस दिन तुम्हें लगे कि तुम एक बार भी क्रोधित नहीं हुई, ठोंकी हुई कीलों में से एक कील निकाल लेना।"


👱‍♀️ पत्नी ऐसा ही करने लगी। एक दिन ऐसा भी आया कि बाड़े में एक भी कील नहीं बची। उसने खुशी खुशी यह बात अपने पति को बताई।


🌹 पति अपने पत्नी को बाड़े में लेकर गए और कीलों के छेद दिखाते हुए पूछा, "क्या तुम ये छेद भर सकती हो?"


🌿 पत्नी ने कहा, "नहीं जी"...


🌿 पति ने उसके कन्धे पर हाथ रखते हुए कहा, "अब समझी, क्रोध में तुम्हारे द्वारा कहे गए कठोर शब्द, दूसरे के दिल में ऐसे ही छेद कर देते हैं, जिनकी भरपाई भविष्य में तुम कभी नहीं कर सकती !


 सन्देश : जब भी आपको क्रोध आए तो अपना temper loose करने से पहले सोचिएगा कि कहीं आप भी किसी के दिल में कील ठोकने तो नहीं जा रहे हैं ?

🌹 

[पढ़िए और आनंद लीजिए।

मेरी इस छोटी सी कोशिश के लिए "Pay Now" बटन पर क्लिक कर के कम से कम 10 रुपए (INR) की धन राशि से आप सहयोग भी कर सकते हैं। धन्यवाद्! 🙏🙏]


अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर और कमेंट जरूर करें। 

यदि आप भी अपना Article, Inspirational Story या कोई अन्य जानकारी हमारे साथ Share करना चाहते हैं (भाषा - हिन्दी अथवा English) तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें। 

हमारी Id है: bharatalpha1@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ PUBLISH करेंगे।



Comments

Read More

मैं हवा हूँ, कहाँ वतन मेरा...

सामा चकेवा :: मिथिलांचल

घायल सैनिक का पत्र - अपने परिवार के नाम...( कारगिल युद्ध )

आलसी आदमी

जोश में होश खो जाना, जवानी की पहचान है...

आरम्भ है प्रचंड बोले मस्तकों की झुंड आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो,...

लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ.....

Rashmirathi - Ramdhari singh 'dinkar'... statements of Karna....

क्या तुझपे नज़्म लिखूँ

होठों पर गंगा हो, हाथो में तिरंगा हो....