Revised Class 11 and 12 Curriculum for the Academic Year 2020-21
Revised Curriculum for the Academic Year 2020-2021
Central Board of Secondary Education
CBSE के द्वारा 2020-2021 Academic सेशन के लिए कक्षा 9 से कक्षा 12 तक सिलेबस को रिवाइज किया गया है।
अगर आप मोबाइल में देख रहे हैं तो अपने browser का सेटिंग चेंज कर के desktop मोड कर लीजिए।
क्लास 11 और 12 के नए सिलेबस के लिए फोटो में बताए गए विधि से आगे बढ़िये और देखिए। आप चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते हैं।
सीबीएसई के official website पर उपलब्ध नए सिलेबस के लिए फोटो पर क्लिक करें, लेकिन क्लिक करने से पहले सम्पूर्ण विधि जान लें। Website पर उपलब्ध सिलेबस से संबंधित सभी सामग्री को फोटो में भी आप देख सकते हैं।
- Initial page (CBSE की चिट्ठी) है।
- Revised Language (Group - L) : कक्षा 11 और 12 में पढ़ाए जाने वाले सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी भाषाओं को संकलित किया गया है। दिए गए जिस भाषा पर आप क्लिक करेंगे, उस विषय का सिलेबस pdf में डाउनलोड होगा/खुलेगा।
- Revised Academic Electives (Group - A) : इस भाग में मुख्य/वैकल्पिक विषयों का लिस्ट खुलेगा। दिए गए जिस विषय पर आप क्लिक करेंगे, उस विषय का सिलेबस pdf में डाउनलोड होगा/खुलेगा।
- Co-scholastic areas.
- Deleted Syllabus : जिस भी विषय में जिस भी chapter/topic को हटाया गया है उसका संकलन मिलेगा।
- Resources : सभी विषयों के लिए उपलब्ध किताब डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE के लिए text book/reference book का लिस्ट मिलेगा।
Resource ke liye यहां क्लिक करें।
CBSE द्वारा जारी किए गए (क्लास 12) का सैंपल पेपर (Sample Paper) देखें ।
(SQP = SAMPLE QUESTION PAPER and MS = MARKING SCHEME)
Skill Education का लिंक यही है, क्लिक कर के देखें।
कक्षा 10 का Revised Curriculum देखें।
Comments
Post a Comment
Hello! Welcome to Alpha's SHOWSTYLE. Give your feedback about this content...